उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Samajwadi Party नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नेताओं की बुद्धि गधों जैसी हो गई है. उन्होंने ग से गणेश को ग से गधा पढ़वाया. इन्होंने ऐसा करके भगवान गणपति की अवमानना करने का काम किया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि Samajwadi Party के जीवन का हिस्सा था नकल करना, उन्होंने नकल कराकर युवाओं और पीढ़ी को खोखला कर दिया.
मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Samajwadi Party को शिक्षा का मॉडल देखना है तो अटल आवासीय स्कूल देखें. हमने एक लाख 54 हजार विद्यालयों की काया बदली है. Samajwadi Party ने हमें एक लाख 54 हजार जर्जर स्कूल दिए, भवन कब गिर जाएं पता नहीं था. स्कूल में बच्चों के लिए टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं थी. हमने कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों की काया बदली. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)