उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संतों से मुलाकात करने के बाद कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म है, सनातन धर्म रहेगा को मानव धर्म रहेगा और मानवता रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग लगातार सनातन धर्म के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं. राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान भी उनका चरित्र साफ देखने को मिला था और आज भी वही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभिनंदन करूंगा पूज्य संतों का जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर पूरे धैर्य के साथ काम किया. एक चुनौती हम सबके सामने आई थी. कुछ पुण्य आत्मा उस हादसे का शिकार हो गईं, लेकिन उन स्थितियों में पूज्य संतों ने एक अभिभावक के रूप में काम किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे परिवार पर कोई आपदा आती है, तो परिवार का अभिभावक हिम्मत देता है. उस चुनौती का सामना करते हुए उभरने का काम करता है. उस तरह से संतों ने अपनी भूमिका निभाई. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)