Sanatana Dharma Sansad : दिल्ली में आयोजित सनातन धर्म संसद में कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु देवकी नंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड की मांग की. उन्होंने कहा कि बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे. हिंदू अब हक लेकर रहेंगे. अब हम बंटेगे नहीं और कटेंगे नहीं और जो हमें काटना चाहेंगे उसे देख लेंगे. उन्होंने कहा कि जिंदगी जब तक रहेगी फुर्सत न मिलेगी काम से. कुछ समय निकालिए, जिसमें प्रेम करिए राम से.
सनातन धर्म संसद से पहले देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि अभी भी कन्हैया जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं. अगर जमीर जिंदा है तो अपने कन्हैया को लेकर मथुरा में भव्य मंदिर बनाओ. उन्होंने कहा कि वो सनातन धर्म संसद के जरिए सनातन बोर्ड की मांग देश के सभी सियासी दलों से की जाएगी. . उन्होंने कहा कि हिंदू लड़कियों की शादी हिंदू परिवारों में ही हो. इसका कानून बनाने की मांग होनी चाहिए. (तस्वीर साभार – देवकी नंदन ठाकुर जी फेसबुक पेज से साभार)