Sanatan Hindu Unity Padyatra बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा यूपी पहुंच चुकी है. मध्य प्रदेश बॉर्डर से पदयात्रा झांसी में देवरी गांव में प्रवेश की तो यहां बुलडोजर से फूल बरसा कर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया.
पदयात्रा को मिल रही धमकी
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को धमकियां भी मिल रही हैं. इन धमकियों को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि- जो लोग देश में वैमनस्यता चाहते हैं वो ऐसा कर रहे हैं. अगर हम ऐसे लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे. सनातन हिंदू एकता के लिए हम निकले हैं. सबको एकजुट करके रहेंगे.
21 नवंबर से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा बागेश्वर धाम (छतरपुर) से ओरछा तक जाएगी. जो 29 नवंबर तक चलेगी. 9 दिनों में यह यात्रा 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यूपी में यात्रा की सुरक्षा के लिए एक हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है.