Delhi elections 2025 कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के मुकाबले नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित को उतारा है. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी ने अभी तक केजरीवाल के नाम या फिर उनकी सीट का एलान नहीं किया है. कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
बता दें कि कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. साल 2013 में कांग्रेस कैंडिडेट शीला दीक्षित को अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से ही 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. उस वक्त आम आदमी पार्टी की लहर थी. लेकिन इस बार अरविंद केजरीवाल चुनाव के साथ-साथ अपनी साख बचाने की लड़ाई भी लड़ेंगे. जो वो शराब घोटाले समेत कई कांड में गंवा चुके हैं. इस बार का चुनाव इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की अटकलों को खारिज कर अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.
ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी के पहले या फिर दूसरे हफ्ते में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. कांग्रेस की लिस्ट में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर से अब्दुल रहमान को टिकट दिया गया है. जो कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. (तस्वीर साभार – Indian National Congress-Punjab फेसबुक पेज से साभार)