बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का सिलसिला जारी है. ऐसे में इन घटनाओं को लेकर भारत में हिंदू समाज में गहरी नाराजगी है. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस मसले पर आवाज उठाई है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को बिना किसी वजह हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है. इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हमारे देश की है. भारत सुनिश्चित करे कि उन्हें किसी भी अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि दुनिया में हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे देशों पर हावी होना चाहते हैं. हमें सतर्क और सावधान रहना होगा और उनसे खुद को बचाना होगा.
इससे पहले योगगुरु स्वामी रामदेव भी बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुके हैं. उन्होंने कहा कि – जिस तरह पूरे विश्व में इस्लामिक कट्टरवाद बढ़ रहा है और अब हमारे पड़ोस में भी उसने अपनी मौजूदगी जता दी है, यह हमारे देश के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. ऐसे में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर हम सभी को एकजुट होना होगा. अगर हम बांग्लादेश बना सकते हैं तो हमारे हिंदू भाइयों की रक्षा के लिए हम वहां दखल भी दे सकते हैं.