केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश बीजेपी नेताओं से दिल्ली चलने को कहा है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि – उठो, लड़ो, जागो, हमें यह जंग लड़नी है. चाहे इसके लिए हमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास जाना पड़े या फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास. सभी मेरे साथ दिल्ली चलो, हम अपने भिंड-ग्वालियर एक्सप्रेस वे की मांग को पूरा कराने की पूरी कोशिश करेंगे. यह विश्वास मैं आपको दिलाता हूं.
भिंड में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्सप्रेस वे की मांग को लेकर दिल्ली चलने का आह्वान कर दिया. दरअसल, ग्वालियर-भिंड-इटावा हाईवे को फोर लेन या सिक्स लेन करने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि – मैं जनसेवकों की सेना से निवेदन करता हूं कि अगर यह जनता की मांग है तो हम जनसेवकों के रूप में जंग को लड़ेंगे और इसे पूरा करने की कोशिश करके जनता की उम्मीदों पर खता उतरेंगे. (तस्वीर – ज्योतिरादित्य एम सिंधिया फेसबुक पेज से साभार)