पार्लियामेंट कैंपस में धक्का-मुक्की को लेकर मिली शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई थी. इस शिकायत में बीजेपी का कहना है कि – संसद परिसर में राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, इस वजह से दो सांसदों को चोट आई है. इन चोटिल सांसदों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये धक्का-मुक्की उस वक्त हुई जब कांग्रेस पार्टी के सांसद अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी वक्त बीजेपी सांसद भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. दोनों पक्ष के लोग जब संसद के मकर द्वार पर आमने सामने आ गए तो दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने हमें घेर लिया और रोकने की कोशिश की. मुझे धक्का दिया और धमकाया. हमें संसद के भीतर जाने से रोका गयाइस झड़प में हमारे नेता खड़गे भी गिर पड़े. हमें धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता है. बीजेपी सांसद हमें संसद में जाने से रोक नहीं सकते.
जबकि बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने एक सांसद के साथ धक्का मुक्की की. जिससे वो सांसद, प्रताप सारंगी (बीजेपी सांसद) पर गिर पड़े. इससे प्रताप सारंगी और सांसद मुकेश राजपूत जख्मी हो गए. (तस्वीर साभार – इंडियन नेशनल कांग्रेस पंजाब फेसबुक पेज से साभार)