केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ मोहन योदव के काम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने तो भैरूंदा की चांदी कर दी. वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. सिहोर के भैरूंदा में आयोजित ग्राम विकास सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ मोहन योदव शामिल हुए थे. इस मौके पर इन दोनों ने पीएमजीएसवाई IV के अंतर्गत 500 किलोमीटर मंजूर सड़कों का उद्घाटन किया. इसके अलावा स्व सहायता समूहों के लिए 150 करोड़ रुपए के बैंक कर्ज और सामुदायिक निवेश राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया.
इस कार्यक्रम में 8 प्रसंस्करण इकाइयों और 100 सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्रों की शुरुआत की गई. इस मौक पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया का मान-सम्मान बढ़ाया है और देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. हमारे देश के प्रधानमंत्री का देश के दुश्मनों से कहना है कि अगर आप गोली फेंकोगे तो हम गोला फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमा पर जवान और खेत पर किसान दोनों का गौरव बढ़ा है.