यूपी के कौशांबी जिले के मंझनपुर इलाके में जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा जैसे नारे लगाए गए. आपत्तिजनक इस नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस के मुताबिक यह जुलूस कुछ युवकों द्वारा अचानक निकाला गया. इस जुलूस की इजाजत नहीं ली गई थी. फिर जुलूस में नारेबाजी की गई. पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद मुस्लिम महिलाओं ने आरोपियों को निर्दोष बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.