उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न कर, सामाजिक एकता को तोड़कर आपको बांटकर फिर काटने और कटवाने का इंतजाम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करके समाज को बांटने वाले लोग आज भी हैं. बगल के देश में क्या हो रहा है. पांच सौ साल पहले बाबर ने जो अयोध्या में किया. जो संभल में किया और आज जो बांग्लादेश में हो रहा है. तीनों की प्रकृति और तीनों का डीएनए एक जैसा ही है. इसको लेकर किसी को भी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. जो लोग यहां समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वह लोग बांग्लादेश में जो हो रहा है. उन लोगों के लिए भेंट बन कर खड़े हैं.
अयोध्या में रामायण मेला समिति द्वारा रामकथा पार्क में आयोजित 43वें रामायण मेला का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांटने वाले बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दुनिया के कई देशों में प्रॉपर्टी खरीद रखी है. यहां संकट आएगा तो वहां भाग जाएंगे और मरने वाले मरते रहेंगे. लेकिन हम प्रभु के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उसके अनुरुप खुद को तैयार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ट भारत के निर्माण में योगदान देंगे.