‘Hindu Manifesto’ : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि अहिंसा हमारा स्वभाव है, हमारा मूल्य है. लेकिन कुछ लोग नहीं बदलेंगे, चाहे कुछ भी कर लो, वो दुनिया को परेशान करते रहेंगे. तो उनका क्या करें. मोहन भागवत ने कहा कि राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है, राजा तो अपना कर्तव्य निभाना चाहिए.
नई दिल्ली में पीएम संग्रहालय में स्वामी विज्ञानंद की किताब ‘Hindu Manifesto’ के विमोचन के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि अहिंसा हमारा धर्म है. गुंडों को सबक सिखाना भी हमारा धर्म है. हम अपने पड़ोसियों का कभी अपमान या नुकसान नहीं करते, लेकिन फिर भी अगर कोई बुराई पर उतर आए तो दूसरा विकल्प क्या है. उन्होंने कहा कि ये देखा जाता है कि दुश्मन अच्छा है या बुरा. इसे संतुलित किया जाता है. इसलिए गीता के उपदेश में अर्जुन को लड़ने के लिए कहा गया. क्योंकि उस समय ऐसे लोग सामने थे कि उनका कोई और इलाज नहीं था.