दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू कैंपस में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई. फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से किया गया था. ABVP का कहना है कि फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू होते ही पथराव शुरू हो गया. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आरोप लगाया है कि ये पत्थरबाजी हॉस्टल की छत से या फिर गैलरी से फेंके गए. ये घटना अज्ञात बदमाशों द्व्रारा अंजाम दी गई. ABVP ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद बर्बर कृत्य केवल हमला नहीं बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है.