अवैध धर्मांतरण के मामले में यूपी के बलरामपुर से गिरफ्तार मुख्य आरोपी छांगुर बाबा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज विरोधी और राष्ट्रविरोधी कार्रवाई में लिप्त तत्वों के खिलाफ कैसे एक्शन लिया जा रहा है. बलरामपुर में आपने देखा होगा कि एक जल्लाद को हम लोगों ने वहां से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि कैसे वह हिंदू बहन-बेटियों के साथ खिलवाड़ करता था. कैसे वह सौदेबाजी करता था. लेकिन अब ऐसे तत्वों के साथ सख्ती की जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में कहा कि हम समाज को भी टूटने नहीं देंगे और राष्ट्रविरोधी, समाजविरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे. साथ ही धरती माता के स्वास्थ्य की रक्षा भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मां की स्मृतियों को जीवंत बनाएंगे. एक पेड़ मां के नाम अभियान इसी का परिणाम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास में विश्वास करती है. विभाजन में नहीं. यह विभाजन करने वाले लोग वही हैं, जिन्होंने विकास तो परिवार का किया, लेकिन जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने का पाप किया है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)