भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रह्मण्यन स्वामी ने रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग दोहराई है. इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि वो केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वो रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करें. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के जनवरी 2023 के आदेश के मुताबिक उन्होंने केंद्र को अर्जी देकर ऐसी मांग की थी. लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है.
सुब्रह्मण्यन स्वामी का कहना है कि रामसेतु प्राचीन और राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए जाने के सारे मापदंड को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि इस मानव निर्मित संरचना में ऐतिहासिक, पुरातात्विक और कलात्मक आधार अभी भी मौजूद हैं.
बता दें कि रामायण काल में भगवान श्रीराम और उनकी वानर सेना ने लंका पर आक्रमण करने के लिए इस सेतु का निर्माण किया था. पहले तो इसे एक प्राकृतिक ढांचा बताकर हिंदुओं की आस्था पर सवाल उठाए जाते थे. लेकिन इस सेतु के मानव निर्मित होने के वैज्ञानिक प्रमाण मिलने के बाद अब इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग उठने लगी है.