छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन 7329 करोड़ 35 लाख 62 हजार 700 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. यह बजट ध्वनिमत से पारित भी हो गया है. बजट पेश करने के बाद प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्तीय अनुशासन बनाकर काम कर रहे हैं. अनुपूरक बजट में 4900 करोड़ महतारी वंदन के लिए हैं और बाकी गृह विभाग और दूसरे विभागों के लिए एलॉट किए गए हैं.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है और हर सेक्टर के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने संकल्प पत्र को पूरा करेगी. इससे प्रदेश सुशासन और विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा.