देश की सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून के विरोध में हो रही हिंसा पर चिंता भी जताई हैं. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हिंसा का इस्तेमाल प्रेशर डालने के लिए किया जा सकता है. हम इस पर फैसला करेंगे. कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि क्या वो हिंदू धार्मिक ट्रस्टों में मुस्लिमों को जगह देंगे.
बता दें कि चार अप्रैल को संसद में पारित होने के बाद पांच अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद से वक्फ संशोधन बिल का विरोध हो रहा है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई इलाकों में हिंसा हुई है. जिसके बाद कुछ इलाकों से हिंदुओं के पलायन की खबरें भी आईं.