कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सुप्रीम कोर्ट ने उनके बयान को लेकर सवाल किया है. कोर्ट ने कहा कि – आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है. विश्वसनीय जानकारी क्या है, अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं करते. जब सीमा पार संघर्ष चल रहा हो, तो क्या आप ये सब कह सकते हैं. आप संसद में सवाल क्यों नहीं पूछते, आप विपक्ष के नेता हैं, संसद में बोलें, सोशल मीडिया पर नहीं बोलें.
बता दें कि राहुल गांधी ने कई बार यह दोहराया है कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि- चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन कब्जा की है. हमारे 20 सैनिक मारे गए और हमारे सैनिकों को अरुणाचल में पीटा जा रहा है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीआरओ के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ याचिका दायर की. इस अर्जी पर कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया था.
राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि – सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है. कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में वह कितने परिपक्व हैं. यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने भारत विरोधी मानसिकता दिखाई है. (तस्वीर – राहुल गांधी फेसबुक पेज से साभार)