सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश यादव की पार्टी, समाजवादी पार्टी को जमकर फटकार लगाई है. मामला पीलीभीत का है. जहां समाजवादी पार्टी के कार्यालय की जगह को सिर्फ 115 रुपए में हथियाने को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे सियासी ताकत का इस्तेमाल बताया है. कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पीलीभीत जिला कार्यालय से नगर पालिका द्वारा बेदखल किए जाने को चुनौती दी गई है. कोर्ट ने समाजवादी पार्टी से पूछा कि आपने यह परिसर कैसे हासिल किया था.
कोर्ट ने साफ कहा कि देश की जनता को व्यवस्था पर विश्वास होना चाहिए. अगर आपने राजनीतिक ताकत का इस तरह दुरुपयोग किया है तो भरोसा कैसे होगा. जब पार्टी के वकील ने कोर्ट में कहा कि पीलीभीत नगर पालिका अधिकारियों ने वो परिसर दिया था. वे इस तरह मेरे परिसर पर ताले नहीं लगा सकते. इस पर कोर्ट ने कहा कि आप अनधिकृत कब्जाधारी हैं. पट्टा रद्द कर दिया गया है. जब आप राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करते हैं तब प्रक्रिया की याद नहीं रहती.