एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के बाद अधिकारियों को गरीबों की जमीनों को दबंगों के अवैध कब्जे से छुड़वाने के निर्देश दिए. उन्होंने गोरखपुर में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी गरीब की जमीन पर किसी ने कब्जा कर रखा है तो तत्काल जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए और दबंगों को सबक सिखाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध कब्जा करने वाले और कमजोरों को परेशान करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन कब्जामुक्त होनी चाहिए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग किसी भी जमीन पर कब्जा न करने पाए. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में इलाज के लिए सरकारी मदद की मांग करने आए लोगों को मदद का आश्वासन दिया और उससे संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार के साथ मदद के निर्देश दिया. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)