उत्तर प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों के खाली पदों की भर्ती होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्ताव मांगे हैं. उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में खाली पदों पर जल्द नियुक्ति की जरूरत को रेखांकित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात आदर्श स्थिति में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि खाली पदों पर नियुक्ति प्रॉसेस वक्त पर पूरा हो.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों की पेयरिंग व्यवस्था को जरूरी बताते हुए कहा कि ये स्टूडेंट, अभिभावकों और टीचर्स के हित में हैं. इससे संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा साथ ही साथ शिक्षा की क्वालिटी में सुधार होगा. मुख्यमंत्री ने उन स्कूलों में जहां पचास से ज्यादा छात्र पढ़ रहे हैं, उन्हें स्वतंत्र स्कूल चलाने के निर्देश दिया है. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)