सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़के तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने रेवंत रेड्डी ने महिला पत्रकारों को खुली धमकी दी है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि – ऐसा मत सोचो कि मैं मुख्यमंत्री होने के कारण चुप हीं. मैं तुम्हे नंगा कर दूंगा और तुम्हारी पिटाई करवा दूंगा. मेरे कहने पर लाखों लोग तुम्हे पीटने के लिए सड़कों पर उतर आएंगे. संविधान के प्रति मेरा सम्मान है. इसलिए मैं चुप हूं इसे मेरी कमजोरी मत समझो, मैं जो भी करूंगा, कानून के दायरे में रहकर करूंगा.
बता दें कि हाल ही में उनके और उनके परिवार के बारे में कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट करने के लिए दो महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी की गई थी. इसी बीत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री विधानसभा ने ये बातें कहीं.
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने हमेशा से मीडिया के अधिकारों पर कुठाराघात किया है. इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी के दौरान मीडिया पर सेंसरशिप लगाने का काम किया. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने एक संशोधन लाकर मीडिया के बोलने की आजादी पर अंकुश लगाया और मजरूह सुल्तानपुरी को जेल में डाला.