कनाडा के खिलाफ भारत सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिक को वापस जाने को कह दिया है. उन्हें 19 अक्टूबर रात 12 बजे तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. इंडिया ने यह निर्णय खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर हत्याकांड की जांच में भारतीय हाई कमिश्नर और डिप्लोमेट्स को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट के रूप में जोड़ने के बाद लिया है. यानी इन अधिकारियों को हत्या में संदिग्ध बताया गया है.
इसके बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बड़ा फैसला लिया और कनाडाई राजदूत को तलब किया. भारत सरकार ने उनसे कहा कि कनाडा ने जो आरोप लगाए हैं वह आधारहीन हैं. इस मसले पर कनाडा के डिप्टी हाई कमिश्नर ने कहा कि कनाडा की सरकार ने वो कर दिया है जिसकी मांग इंडिया लंबे समय से कर रहा था. हमने कनाडा के नागरिक की हत्या में भारत के एजेंट्स के शामिल होने के सबूत दिए हैं. अब देखना है कि भारत क्या कार्रवाई करता है. डिप्लोमैट्स निकालने की भारत की इस कार्रवाई के बाद कनाडा ने भी भारत के 6 डिप्लोमेट्स को देश छोड़कर जाने को कहा है.