भारत से करीब पांच हजार किलोमीटर दूर एक हिंदू मंदिर के लिए दो देशों के बीच घमासान मचा हुआ है. ये घमासान थाईलैंड और कंबोडियो के बीच चल रहा है, दोनों ही पड़ोसी देश हैं. हालात ये हो गए हैं कि दोनों देशों के सैनिक सीमा पर एक दूसरे पर फायरिंग कर रहे हैं. दो दिन पहले सीमा पर हुए एक लैंडमाइन ब्लास्ट में 5 थाई सैनिक जख्मी हो गए. इसके बाद थाईलैंड ने कंबोडियो से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और कंबोडिया के राजदूत को देश से बाहर निकाल दिया. इसके बाद थाईलैंड ने भी कंबोडिया के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की. अगले दिन दोनों देश बॉर्डर पर एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे.
दोनों देशों के बीच सीमा पर बने एक हिंदू मंदिर पर अधिकार को लेकर है. यह विवाद काफी समय से चल रहा है. दोनों ही बौद्ध धर्म बहुल देश हैं. सीमा पर स्थित 11वीं सदी में बना शिव जी का प्रीह विहार मंदिर पर कंबोडिया के अधिकार का थाई में भारी विरोध हुआ है. यह मंदिर यूनेस्को की हेरीटेज साइट में शामिल है. मंदिर का यह विवाद 1959 में इंटरनेशनल कोर्ट भी जा चुका है.