Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में लगने वाले भव्य और दिव्य महाकुंभ की तैयारी अंतिम चरण में है. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम को अंतरिक्ष भी देखा जा सकेगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मकसद से सैटेलाइट से नजर रखी जाएगी. इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की सेटेलाइट की मदद ली जाएगी. इससे पहले साल 2019 के कुंभ मेले के दौरान भी अंतरिक्ष से दो तस्वीरें ली गई थी. ये तस्वीरें भारतीय रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-2 के जरिए ली गई थीं. इस तस्वीर में संगम और उसके पास जुटी भीड़ साफ नजर आ रही थी. अब इतने साल बाद तकनीक और विकसित हुई. इसलिए इस बार और बेहतर इमेज मिलने की उम्मीद है.
इस महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए एआई तकनीक की मदद ली जाएगी. इसके लिए मेला क्षेत्र में 220 जगहों पर करीब 744 अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते हैं. वहीं शहर के अंदर 268 जगहों पर 1107 स्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. साथ ही साथ 100 से ज्यादा पार्किंग स्थानों पर 720 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
नए कीर्तिमान बनाएगा महाकुंभ 2025
- मेला क्षेत्र में 8 घंटे में लिए जाएंगे 10 हजार लोगों के हाथों के छाप
- एक हजार ई-रिक्शे की निकलेगी परेड ग्रीन मेला का देंगे संदेश
- 15 हजार लोग एक साथ 10 किलोमीटर तक करेंगे घाटों की सफाई
- 300 लोग एक साथ नदी में उतरकर सफाई अभियान को गति देंगे
महाकुंभ 2025 से जुड़ी अहम जानकारी
- रेलवे का टोल फ्री नंबर – 18004199139
- प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मिलेगी लगेज ट्रॉली की सुविधा
-प्रयागराज में बनेगा डिजिटल कुंभ म्यूजियम
-भव्य और दिव्य आयोजन के लिए 500 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम
-कुंभ के लिए 5 हजार से अधिक का बजट - गंगा नदी पर स्टील का अस्थाई फोर लेन ब्रिज बनाने का एलान (तस्वीर साभार – महा कुंभ मेला, संगम, इलाहाबाद, इंडिया फेसबुक पेज से साभार)