उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में हो रहे विकास कार्यों को लेकक एक अहम आदेश जारी किया है. उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि लोक निर्माण विभाग की प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जिलों में 30 जून तक का प्रस्ताव मिल जाना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी ने यह आदेश लोक निर्माण विभाग की खास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि विकास का लाभ राजनीतिक क्षेत्रफल नहीं बल्कि स्थानीय जरूरतों के आधार पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करके स्थानीय जरूरतों के मुताबिक प्रस्ताव तैयार कर निश्चित समयसीमा के अंदर शासन को भेजें. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि विकास कार्यों का भूमि पूजन या शिलान्यास स्थानीय जनप्रतिनिधियों के जरिए ही कराया जाए. जिससे आम लोगों की भागीदारी और विश्वास दोनों मजबूत हो सके. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)