Congress के नेतृत्व वाली Manmohan Singh सरकार का कार्यकाल के दौरान गृहमंत्री रहे P. Chidambaram ने दावा किया है कि उस दौरान 26/11 मुंबई अटैक के बाद उन्हें भी Pakistan से बदला लेने का ख्याल आया था. लेकिन उनकी सरकार अमेरिकी दबाव की वजह से ऐसा नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने Pakistan पर अटैक नहीं करने का फैसला, अंतराष्ट्रीय दबाव और विदेश मंत्रालय के रुख की वजह से लिया था.
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में तत्कालीन गृहमंत्री P. Chidambaram ने कहा कि मेरे काम संभालने के दो-तीन दिन बाद कोंडोलीजा राइस मुझसे और तत्कालीन पीएम Manmohan Singh से मिलने आईं. उन्होंने कहा कि प्लीज रिएक्ट ना करें. मैंने कहा कि यह एक ऐसा फैसला है जो सरकार लेगी. लेकिन मेरे मन में बदले की कार्रवाई का विचार आया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया का दबाव था. हमें जंग नहीं करने के लिए समझाया जा रहा था. P. Chidambaram ने कहा कि कोई आधिकारिक राज उजागर किए बिना मैं मानता हूं कि मेरे मन में प्रतिशोध की भावना आई थी.
बीजेपी ने चिदंबरम पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि – देश ने Congress सरकार के पापों की कीमत चुकाई. वक्त बदल चुका है. भारत किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि – P. Chidambaram पहले तो मुंबई हमलों के बाद गृहमंत्री का पद संभालने को लेकर हिचकिचा रहे थे. वे Pakistan पर सैन्य कार्रवाई चाहते थे. लेकिन बाकी लोग भारी पड़ गए. (तस्वीर – इंडियन नेशनल कांग्रेस पंजाब फेसबुक पेज से साभार)