REPUBLIC DAY IN UP – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि- आज ही के दिन भारत में अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु संपन्न लोकतांत्रिक गणतंत्र भारत के रूप में अपनी एक नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने सरकारी आवास पर ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमें न्याय, समता और बंधुता के साथ जुड़ने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है. सम और विषम परिस्थितियों में यह पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा है. आज इस मौके पर जब हम देश में संविधान लागू होने के 75 वर्ष को पूरा कर रहे हैं. इस मौके पर मैं भारत माता के महान सपूतों को याद करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित करता हूं. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)