छत्तीसगढ़ में देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व बनेगा. गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया है. इस तरह अब छत्तीसगढ़ में टाइगर रिजर्व की संख्या 4 हो गई है. इससे पहले साल 2021 में गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाया गया था. लेकिन इस इलाके में कई खदानें होने की वजह से इसका विरोध हुआ, इस वजह से फैसला लागू नहीं हो पाया.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान रिजर्व एरिया के कोल ब्लॉक, आइल ब्लॉक और मिथेन गैस ब्लॉक होने के कारण यह प्रक्रिया रुक गई थी. लेकिन दोबारा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब टाइगर रिजर्व बनाने की कोशिश दोबारा शुरू की गई है.