उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार घुमंतू जातियों के लिए कॉलोनियां और मकान बनाएगी. इसके लिए बोर्ड का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नट, बंजारा, बावरिया, सासी, कंजड़, कालबेलिया, सपेरा, जोगी सहित घुमंतू जातियों ने हमेशा विदेशी हमलावरों के सामने योद्धा के रूप में संघर्ष किया. कभी मुगलों के खिलाफ और कभी अंग्रेजों के खिलाफ इन लोगों ने खूब लड़ाइयां लड़ी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन घुमंतू जातियों के पराक्रम से डर कर अंग्रेजों ने साल 1871 में क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया था. जिसके तहत इन जातियों को जन्म से ही अपराधी घोषित कर दिया गया. आजादी के बाद 1952 तक यह कलंक इन जातियों पर लगा रहा. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से 31 अगस्त 1952 को इस एक्ट से आजादी मिली. आज हमारी सरकार विमुक्त और घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए काम कर रही है. इन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)