थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विदी ने पाकिस्तान से अगला युद्ध जल्द होने की आशंका जताते हुए कहा कि – अगला युद्ध जल्द हो सकता है. हमें उसी के मुताबिक तैयारी करनी होगी और इस बार हमें यह लड़ाई मिलकर लड़नी होगी. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें फ्री हैंड दिया था. ऑपरेशन में हम चेस खेल रहे थे. हमें नहीं पता था दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हम क्या करने वाले हैं. ऐसे ही पाकिस्तान को भी हमारी चाल का पता नहीं था. हम पारंपरिक ऑपरेशन नहीं कर रहे थे.
पिछले दिनों आईआईटी मद्रास में अग्निशोध- इंडियन आर्मी रिसर्च सेल (आईएआरसी) के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ उसने पूरे देश को झकझोरा. 23 अप्रैल को रक्षा मंत्री ने कहा – मुझे लगता है कि अब बहुत हो गया. तीनों सेना प्रमुख बिल्कुल स्पष्ट थे कि कुछ तो करना होगा. सेना को पूरी छूट दी गई थी कि क्या करना है. ऐसा आत्मविश्वास, राजनीतिक दिशा हमने पहली पहली बार देखी.