मध्य प्रदेश के उज्जैन में सरेआम रेप की घटना का वीडियो बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच इस एंगल से भी कर रही है कि कहीं इस घटना में किसी की साजिश तो नहीं है. अब पुलिस वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई करेगी. इन्हें बयान दर्ज करने के लिए पुलिस बुला सकती है. वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं वीडियो बनाने का आरोपी सलीम इस घटना में शामिल तो नहीं था.
उधर उज्जैन रेप कांड को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में कानून का राज है. दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीति करता है तो उसे पहले अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए.