प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफैक्चरिंग पर बहुत जोर है. Operation Sindoor के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत दिखी है. आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में स्वदेशी हथियारों ने बड़ी भूमिका निभाई. भारत में बने हथियार आतंक के आकाओं की नींद उड़ा रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कही. जहां वो 4,900 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे.
इधर कारगिल विजय दिवस के मौके पर चीफ ऑफ ऑर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्वेदी ने Operation Sindoor का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि सात से नौ मई के बीच पाकिस्तान की ओर से की गई गतिविधियों का भारतीय सेना ने सटीक और नपा-तुला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आर्मी एयर डिफेंस एक ऐसी अजेय दीवार बनकर खड़ी रही, जिसे कोई भी ड्रोन या मिसाइल भेद नहीं सका. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हमने शांति को अवसर दिया, लेकिन कायरता का उत्तर पराक्रम से दिया. ऑपरेशन सिंदूर हमारा संकल्प, संदेश और उत्तर है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभर)