लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आपातकाल को लेकर उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि – जब देश संविधान के 25 साल पूरे कर रहा था. उस वक्त संविधान को नोच लिया गया. देश को जेलखाना बना दिया गया और आम नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के माथे पर ये पाप ऐसा है जो कभी धुलने वाले नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम विविधता को सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन गुलामी की मानसिकता में पले बढ़े लोग विविधता में विरोधाभास ढूंढते रहे हैं. ऐसे लोग विविधता में ऐसे जहरीले बीज बोने की कोशिश करते रहे जिससे एकता को चोट पहुंचे. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 देश की एकता में रुकावट बना हुआ था. इसलिए धारा 370 को हमने जमीन में गाड़ दिया. (तस्वीर साभार- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)