पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को सावधानी से रहने की सलाह दी है. क्योंकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि ठंड अभी और बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों ने अपनों का ख्याल रखने को कहा.
प्रदेश में शीतलहर चल रही है. अपना और अपनों का ख्याल रखें. बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों की विशेष देखभाल करें. सभी सरकारी अस्पतालों में अच्छी इलाज की सुविधा, सुलभ जांच और दवाओं की आसानी से उपलब्धता हेतु स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं- सीएम योगी आदित्यनाथ (तस्वीर साभार- माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)