राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दहशतगर्गों ने धर्म पूछ कर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उड़ाज दिया था. वो गालियां Pahalgam में चली थीं लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हम सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खते उतरे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने आर्मी को खुली छूट दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया. जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारा देशवासियों, ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है, ये Operation Sindoor है, ये केवल आक्रोश नहीं है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)