उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा यात्रा के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को दुनिया ने देखा है. आज दुनिया हैरान है. आज हमारा भी दायित्व है कि हम यह सम्मान बनाए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तिरंगा को हर घर में लगाएं. जाति के नाम पर समाज को बांटने और तोड़ने वाली ताकतों को दूर भगाएं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा आजादी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत से जुड़ें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकसित यूपी और आत्म निर्भर यूपी से जुड़ेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम के साथ लखनऊ में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स भी शामिल हुए. यह तिरंगा यात्रा मुख्यमंत्री आवास से दो किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली. सभी ने वंदे भारतरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)