उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि प्रदेश के युवा जॉब क्रिएटर बनने पर फोकस करें, पहले यूपी में अवसर नहीं थे. लेकिन प्रतियोगी छात्रों ने आइडिया पर काम किया है. जो पहले टेक्नोलॉजी में आगे थे. वह स्टार्टअप में भी आगे हैं. आगरा में आयोजित यूनिकॉर्न कंपनीज के कॉन्क्लेव मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रोथ इंजन के तौर पर युवाओं ने प्रेरणा के रूप में काम किया है. हर क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने साल 2019 में बुंदेलखंड दौरे का एक किस्सा सुनाया- उस दौरान पांच महिलाएं मेरे पास आईं, उन्होंने नौकरी की मांग की, किसी ने बताया कि वो पांचवीं पास हैं, उनकी मांग पर राज्य सरकार ने पहल करते हुए मिल्क प्रोड्यूसर का गठन किया. उनकी ट्रेनिंग कराई, फिर काम शुरू कराया गया. आप हैरान होंगे कि उनका टर्नओवर 1500 करोड़ का है और इससे 42 हजार महिलाएं जुड़ी हैं, उससे भी अच्छा काम आगरा की मिल्क प्रोड्यूसर कर रही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सिर्फ कृषि ही नहीं सनातन-ज्ञान और परंपरा की भी भूमि है. यूपी में निवेश को बढ़ावा देने को लेकर यहां कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. इसमें देश भर के यूनिकॉर्न कंपनी के लोग विचारों का आदान प्रदान कर रहे हैं. कोई भी यूनिकॉर्न कंपनी बिना निवेशकों के आगे नहीं बढ़ती है. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)