उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के नए केस सामने आने के बाद हालात की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चिंता की बात नहीं होने के बाद भी वैश्विक स्थिति को देखते हुए सावधानी की जरूरत है. इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी ने कोविड 19 के नए सब वैरिएंट जेएन 1 के मद्देनजर प्रदेश के हालात की समीक्षा की और स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड 19 को लेकर कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. फिर भी थाईलैंड, सिंगापुर और हॉन्ग-कॉन्ग जैसे देशों में संक्रमितों की संख्या में इजाफे को देखते हुए प्रदेश में निगरानी जरूरी है. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)