उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली निदा खान ने अपने पति और ससुराल वालों के टॉर्चर से परेशान होकर सनातन धर्म में अपना लिया. निदा खान को वेदिका सिसोदिया नाम दिया गया है. उन्हें हिंदू रक्षा दल के सदस्य गौरव सिसोदिया ने उन्हें अपनी बेटी की तरह अपनाया है. वेदिका यानी निदा खान का कहना है उन्हें सनातन धर्म में आत्मिक शांति मिल रही है. यहां बहन-बेटियों को सम्मान मिलता है. जबकि पहले वाले धर्म में उसे हिंसा और अपमान सहना पड़ता था.
वेदिका (निदा खान) ने बताया कि उसके पति ने अपनी पहली शादी की बात छिपाकर उससे दूसरी शादी की. जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसे प्रताड़ित किया गया. इसके बाद भी समाज और उसके घर के लोगों ने उसका साथ नहीं दिया. इससे परेशान हो कर उसने सुसाइड तक की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने हिंदू रक्षा दल की अध्यक्ष पिंकी से मदद मांगी. तब उन्हें पूरे धार्मिक तरीके से धर्म परिवर्तन कराया गया.