लोकसभा में Operation Sindoor पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. किसी भी स्टेज पर अमेरिका से चर्चा के दौरान व्यापार पर बात नहीं हुई. विदेश मंत्री के इस बयान पर जब विपक्ष ने हंगामा किया तो गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश का विदेश मंत्री संसद में बयान दे रहा है, लेकिन विपक्ष को उन पर भरोसा नहीं है. लेकिन उन्हें किसी और देश पर भरोसा है. यही वजह है कि वो सभी विपक्ष में बैठे हैं और बीस साल वहीं पर बैठे रहेंगे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि – हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा. सेना ने आतंकियों से हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया. हमने किसी के दबाव में Pakistan से सीजफायर नहीं किया. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि – पाकिस्तान से पूछो कि भारतीय मिसाइलें कितनी विनाशकारी थीं. दो महीने से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन रहीम खान एयरबेस अभी भी काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सेना प्रमुख को सड़क छाप गुंडा कहा है, उन्हें पूरे देश और भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए.
इससे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बहस के दौरान कहा कि आखिर पहलगाम हमले की जिम्मेदारी कौन लेगा, अगर किसी को जिम्मेदारी लेनी है तो वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और Pakistan के बीच सीजफायर करवाया. वे कहते हैं कि पांच फाइटर जेट गिरे, अगर Pakistan घुटने टेकने को तैयार था. तो आप क्यों झुके.