Prayagraj Maha Kumbh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने इंटेलिजेंस बढ़ाने और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मदद लेने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के आसपास के जिलों में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हुई है, अब महाकुंभ से पहले उनके गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज की जाए.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 45 दिनों में करोड़ों लोगों का आगमन हो रहा है. इसके लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. कुंभ के लिए हमने डिजिटल वॉरियर बनाए हैं. कॉलेज के स्टूडेंट को डिजिटल वॉरियर बनाया गया है. भारत सरकार के विभागों की मदद से पूरे साइबर स्पेस पर हमारी नजर है.
40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
महाकुंभ 2025 के दौरान दुनिया भर से 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में नए मानक स्थापित कर रहा है. महाकुंभ में निर्बाध संचालन और अद्वितीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 50,000 कर्मियों की ड्यूटी के साथ एक मजबूत 7-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की जा रही है. (तस्वीर साभार – माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)