उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी विजन 2047 में यूपी में राम राज्य होगा. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में तुलसीदास जी ने लिखा है कि – जहां कोई अल्प मृत्यु नहीं होती, जहां कोई दीनता नहीं, वंचित नहीं हो, कोई दुखी ना हो. यहा अवधारणा राम राज्य है. जो सर्वकालिक है. सार्वभैमिक है और वही रामराज्य की अवधारणा को 2047 में साकार करने के लिए आह्वान करता हूं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोग इस विजन को पूरा करने के लिए वैदिक मंत्र को आत्मसात करें जो हम सबको एक साथ चलने, एक साथ सोचने के लिए एक साथ बोलने के लिए प्रेरित करता है. उस वैदिक वाक्य से प्रेरित होकर हम काम करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कोई तिथि नहीं, यह कोई घोषणापत्र नहीं, यह उत्तर प्रदेश की संकल्पना है. हमारी यात्रा केवल एक आंकड़ों, परियोजनाओं और नीतियों के क्रियान्वयन के कामकाज पर नहीं बल्कि यूपी के हर युवा और हर महिला के सपनों को पूरा करने की यात्रा भी होगी. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)