मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने इसे लेकर विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि – कई दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को लेकर बहुत चिंतित थी. कुछ बोल भी नहीं पा रही थी. हम वहां के सभी अल्पसंख्यकों के साथ हैं लेकिन कांग्रेस और विपक्ष चुप क्यों है. नरेंद्र मोदी की सीटें कम हो जाने का आनंद उत्सव जिन लोगों ने मनाया वो बांग्लादेश से सबक सीखें. हिंदू समाज अपनी जान और अपनी इज्जत बचाने के लिए सड़कों पर उतर आया तब राहत मिली है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है. हिंदू आबादी हर वक्त खौफ में जी रही है. इस वजह से डरे तमाम हिंदू भारत में शरण के लिए आ रहे हैं. कई हिंदू नेता भी इस हमले में मारे गए हैं. हालांकि देश को छोड़ने के बाद हिंसा में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. खबरों के मुताबिक बांग्लादेश के 64 जिलों में से 52 जिलों में हिंदुओं को हमले हुए हैं. बता दें कि बांग्लादेश की कुल आबादी 17 करोड़ है और इसमें हिंदू आबादी 1.35 करोड़ है. चार जिले ऐसे हैं जहां आबादी में 20 प्रतिशत से ज्यादा हिंदू हैं.