गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जो भारत में नहीं जन्मा है, उसे वोट देने का अधिकार नहीं है. घुसपैठिए महागठबंधन वालों के वोट बैंक हैं. इसलिए इन लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में चर्चा है कि SIR होना चाहिए या नहीं. जनता बताए कि घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से निकालना चाहिए या नहीं. लालू यादव बताएं कि वो किसको बचाना चाहते हैं. गृहमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश से आकर ये घुसपैठिए बिहार के युवाओं की नौकरी खा रहे हैं. लेकिन लालू और कांग्रेस इन्ही घुसपैठियों को बचाना चाहती है.
बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर के भूमि पूजन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आंतकी बम फेंककर भाग जाते थे. कोई पूछने वाला नहीं था. हमने पहलगाम हमले का बदला लिया. हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा. ये लालू एंड पार्टी इस पर भी सवाल उठा रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनके सहयोगियों को पता नहीं है कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. ये एनडीए का सरकार है. देश से खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है. (तस्वीर – अमित शाह फेसबुक पेज से साभार)