बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि – हमारे देश को Nepal जैसे हालात से बचने के लिए Hindu राष्ट्र बनाना जरूरी है. अगर आप Nepal और Bangladesh जैसी स्थिति भारत के राज्यों में देखना चाहते हैं तो भारत को Hindu राष्ट्र बनाना और वैचारिक क्रांति को फैलाना बहुत जरूरी है. विश्व में शांति की स्थापना के लिए सनातन ही एकमात्र सहारा है. जिससे विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है. Nepal को Hindu राष्ट्र घोषित होना चाहिए यही हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
Acharya Dhirendra Krishna Shastri ने कहा कि – Pakistan में Hindu बाइस फीसदी से सिर्फ दो फीसदी बचे हैं. उधर Bangladesh में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है. पूरी दुनिया में जहां जहां Hindu हैं उनके खिलाफ Hindu विरोधी ताकतें एक्टिव हैं. जो हिंदुओं को हटाना चाहती हैं. लेकिन वर्तमान में साधु संत और हिंदुओं के लिए सोचने वाले प्रखरता के साथ आगे आ रहे हैं. राजनेता भी भगवाधारी हो सकते हैं और यूपी में Yogi Adityanath हैं, यह बहुत ही अच्छा. Nepal को पश्चिमी और Communist विचारधारा के लोगों ने साजिशन Hindu राष्ट्र से अलग कर दिया. लेकिन अब Nepal में एक बार फिर से राजसत्ता और Hindu राष्ट्र की स्थापना हो.
Acharya Dhirendra Krishna Shastri ने भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने के आरोपों पर कहा कि – हम किसी पार्टी नहीं, बल्कि सभी के हैं. हम किसी पार्टी की बात नहीं करते हैं, बल्कि हम Sanatan की बात करते हैं. ना हमने वोट मांगी और न ही सपोर्ट की बात कही. लेकिन जो राष्ट्र के लिए जिए और Sanatan के लिए जिए, हिंदुत्व के लिए जिए और मानवता के लिए जिए, उसके साथ खड़ा होना चाहिए.