राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज जिस तरह दुनिया जंग के मैदान में है, उसे हिंदू धर्म की जरूरत है. क्योंकि सिर्फ हिंदू धर्म ही सार्वभौमिक धर्म है, जो विविधता को स्वीकार करने की शिक्षा देता है. सबको साथ लेकर चलने के लिए कहता है. यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस धर्म के लिए ढेर सारे सिर काट दिए गए. लेकिन किसी ने धर्म नहीं छोड़ा.
नागपुर में धर्म जागरण न्यास के नए भवन के उद्घाटन के दौरान मोहन भागवत ने फिल्म छावा का जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी ने छावा फिल्म देखी होगी. यह सब बलिदान हमारे लोगों ने किया है. वे हमारे लिए मिसाल हैं. उन्होंने कहा कि हमारा धर्म दुनिया की विविधता को स्वीकार करने की बात करता है. आज संसार में शांति से रहने के लिए यही शिक्षा जरूरी है. (तस्वीर – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ फेसबुक पेज से साभार)