यूपी के गाजियाबाद में दो मुस्लिम महिलाओं ने हलाला, बुर्का और कई धार्मिक पाबंदियों से परेशान होकर इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है. खुशबू खान और सोनिया खान नाम की दो महिलाओं ने स्वेच्छा से यह फैसला लिया है. इनमें खुशबू खान का कहना है कि वो पहली शादी में वह घरेलू हिंसा, बुर्का और अपमान का शिकार थी. उसका कहना है कि इस्लाम में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है. जबकि सनातन धर्म में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया जाता है. खुशबू ने अब एक हिंदू युवक के साथ रह रही है और सनातन तौर तरीकों के साथ जीवन जी रही है.
इसी तरह सोनिया खान का कहना है कि उसे इस्लाम में बुर्का, बहुविवाद जैसी प्रथाएं पसंद नहीं है. उसका कहना है कि उसका झुकाव पहले से ही सनातन धर्म की ओर था. वो एक हिंदू लड़के से प्रेम करती है और अपना धर्म बदल कर वो जीवन में नई शुरूआत करना चाहती है. इन दोनों महिलाओं को हिंदू रक्षा दल की मौजूदगी में हिंदू धर्म में वापसी कराई गई.