जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश में पूरे देश से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त निगरानी में चौबीस घंटे के अंदर प्रदेश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया गया है. इस तरह पूरे देश में यूपी पहला राज्य रहा जहां केंद्र सरकार के निर्देश के चौबीस घंटे के अंदर शत प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर कर दिया गया.
यही नहीं प्रदेश की योगी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि ये सभी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजा जाए. इस पूरे ऑपरेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश मिलते ही प्रशासन एक्शन में आ गया. फौरन सभी 75 जिलों को अलर्ट करते हुए सख्त कार्रवाई की गई. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)