छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय का बजट है. यह सभी का बजट है, सबके लिए, सभी के विकास का बजट है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ के लिए सबसे खास बात यह है कि जहां 1.52 लाख करोड़ रुपए कृषि क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए हैं. इस तरह इस बजट में कृषि और रोजगार पर सबसे ज्यादा फोकस करना इसे ऐतिहासिक बनाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र का एतिहासिक पैकेज देश में एक नई हरित क्रांति लाकर किसानों को समृद्ध बनाएगा